Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने दो दिवसीय बी एन आई समिट का किया उद्घाटन

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 30, 2023 ::

आज दिनांक 30 सितंबर को दो दिवसीय बी एन आई समिट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी द्वारा किया गया।
उन्होंने इस आयोजन के सभी स्टालों का अवलोकन किया और इस आयोजन से काफी प्रभावित हुई।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हमारे शहर को अधिक व्यापार करने का माहौल मिला इस तरह के आयोजन हमेशा होने से हम ना ही सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं बल्कि पूरे राज्य का विकास कर रहे हैं।
एक व्यापारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं इसीलिए इस आयोजन की महत्व और बढ़ जाती है।
सायं 4:00 बजे मोटिवेशनल स्पीकर अमरेश झा द्वारा लोगों को अपने व्यापार बढ़ाने एवं व्यक्तित्व निखारने के बारे में प्रेरणा दी।
आयोजन में कुल 118 विभिन्न तरह के स्टॉल्स लगाए गए हैं जिसमें रांची, पटना, कोलकाता सभी जगह से लोग आए हैं।
बाहर से आए हुए स्टॉल धारकों ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। कोलकाता से आए हुए लैब ग्रोन डायमंड के स्टाल में काफी लोगों ने अपनी रुचि दिखाई।
जमशेदपुर से आए हुए प्रतीक कोकोलन जो भारत में हाथ से बने हुए चॉकलेट के एकमात्र बड़े निर्माता है को दिवाली एवं आने वाले पर्व, त्योहारों के लिए खूब बुकिंग मिली।
यह आयोजन सभी लोगों के लिए निशुल्क है इसलिए भी भीड़ काफी अच्छी हुई।
आयोजकों का मानना है की दो दिनों में 7000 के करीब लोग इस समिट का आनंद उठाएंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष आशीष साहू एवं निशांत आहूजा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बी एन आई रांची के डायरेक्टर अंकित जैन भी सब का प्रोत्साहन करने में लगे रहे।
आयोजन को सफल बनाने में हर्षप्रीत, विशाल जैन, चेतन जैन, अशोक मंगल, पवन अग्रवाल, आलोक कुमार, चमनदीप, हरिलीन, विभोर अग्रवाल, राहुल शुक्ला, प्रभदीप, आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह जानकारी विशाल जैन ने दी।

कल 1 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है एवं महिलाओं के लिए भी मेकअप की विशेष ट्रेनिंग इशा राजपाल द्वारा दी जाएगी।
कल रविवार होने के कारण काफी भीड़ अपेक्षित है।
जिन्हें भी समिट में स्टॉल्स को अच्छे से अवलोकन करना है उन्हें सुबह जल्दी 11:00 बजे से ही आ जाना चाहिए।

इस आयोजन में आने वालों को नए नए उत्पादों एवं सेवाओं को देखने का मौका मिलेगा।
यह आयोजन अपने आप में काफी अनोखा एवं रोचक है। आयोजनकर्ता कल अधिक से अधिक लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply