राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 ::
रांची जिला वूडबॉल संघ एवं डांस वांस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वूडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया।
रांची जिले के विभिन्न इलाकों से आए 70 वुडबॉल खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जी सी बासुकी, जितेंद्र भदानी एवम मानवेंद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा स्ट्रोक लगाकर किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता पी के लाला, समाजसेवी जय शंकर मिश्र , समाजसेविका लक्ष्मी मिश्रा, गरिमा फाऊंडेशन कि अध्यक्षा सोहनी राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, झारखंड राज्य वूडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा, युवा नाट्य संगीत अकाडमी के निदेशक ऋषिकेश लाल,सूरज पांडेय, मरांग गोमके जयपाल सिंह खेल संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा, सक्षम मनोहरण, साक्षी प्रिया सहित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:-
मिक्स इवेंट में
प्रथम – पियूष कुमार
द्वितीय – प्रिंस कुमार
तृतीय – शानवी सिंह
सीनियर बालक वर्ग में –
प्रथम – अंकित कुजूर
द्वितीय – शुभम कुमार शर्मा
तृतीय – आशुतोष कुमार
सीनियर बालिका वर्ग में –
प्रथम – नीतू मांझी
द्वितीय – प्रभा मंझी
तृतीय – अनीशा कुजूर
बेस्ट स्कोरर अंकित कुजूर रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरवर अंसारी , बंटी टोप्पो, अजीत कुमार दुबे, सौरभ नायक , नेहा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।