Breaking News Latest News लाइफस्टाइल

मेडिका हॉस्पिटल रांची मे बनाएगा 150 करोड़ लागत का कैंसर हॉस्पिटल : उदयन लाहिरी

राची, झारखण्ड | जून | 01, 2024 ::

दस वर्षों में मेडिका ने 7 लाख 40 हज़ार मरीज़ों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की.

मीडिया को धन्यवाद दिया गया.

भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रांची ने अपने 10 वर्ष झारखण्ड में पूरे किये है, इस अवसर मीडिया को धन्यवाद देने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेडिका समूह के एमडी उदयन लाहिड़ी, जेएमडी अयनाभ देवगुप्त, ऑन्कोलॉजी विभाग के समूह निदेशक डॉ. सौरव दत्ता, क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ. विजय मिश्र ने सम्बोधित किया.

निदेशक उदयन लाहिरी ने कहा की गुणवत्ता, अफोर्डेबल और सेवा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करना मेडिका समूह की विशेषता है. उन्होंने रांची और झारखण्ड वासियों को 150 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की घोषणा इस अवसर पर की.

जेएमडी अयनाभ देवगुप्त ने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा की हमारे अच्छे कामों को मीडिया ने हमेशा प्रमुखता से स्थान दिया है हम मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में झारखण्ड में मेडिका की स्वर्णिम योजनाएं यहाँ के हर तबके के लिए समर्पित रहेंगी.

डॉ. सौरव दत्ता ने कहा की अब कैंसर रोगियों को झारखण्ड से बहार जाने की जरुरत नहीं. मेडिका की वर्तमान ऑन्कोलॉजी टीम आधुनिक सुविधा संपन्न है.

क्रिटिकल केयर के निदेशक डॉ. विजय कुमार मिश्र ने बताया की मेडिका हॉस्पिटल पर रांची, झारखण्ड का भरोसा पहले दिन से बना है और उसी का परिणाम है कि 10 वर्षों में मेडिका ने 7 लाख 40 हज़ार मरीज़ों का इलाज किया.

इस अवसर पर मेडिका हॉस्पिटल में अपनी सेवा के 10 वर्ष पूरे करने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

Leave a Reply