राची, झारखण्ड | जून | 10, 2025 ::
मारवाड़ी कॉलेज, रांची में 10 जून को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का विषय ‘भारतीय सेना का प्रक्रम’ था, जो पहलगाम हमले के बाद सिंदूर ऑपरेशन के प्रोत्साहन स्वरूप आयोजित हुआ था।
प्रतियोगिता तीन चरणों में पूर्ण की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना उत्तम प्रदर्शन दिखाया। हर चरण में 40 प्रश्न हुए और लिखित रूप में उत्तर देना था। और हर अगले चरण में कुछ प्रतिभागी का चयन होता रहा अंत में 3 समूह के चयन के पश्चात प्रथम विजेता MSC फिजिक्स से शिवम् प्रजापति और राजनीति विज्ञान से सलोनी कुमारी रहे , द्वितीय स्थान पे बीसीए से विक्रम कुमार निशांत सिंह, तृतीय स्थान पे बायोटेक प्रियम एवं राजनीतिक विज्ञान दीपिका स्थान में रहे एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया ।राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई। प्रबंधन टीम एनएसएस के स्वयंसेवक अनुराग , कनक , यति , नीतीश पाठक, आस्था, शिवम् पाठक , विश्वजीत, आकृति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम में जजों के रूप में MCA से सहायक प्रोफेसर अनुभूति श्रीवास्तव और नेहा कुमारी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुभव चक्रवर्ती द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा **कॉलेज समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों को नए-नए अवसर दिलाता रहेगा ।मारवाड़ी कॉलेज की इस पहल ने छात्रों को भारतीय सेना के प्रक्रम और उनके अदम्य साहस के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया। यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने में मददगार साबित हुआ, बल्कि उन्हें देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के महत्व से भी अवगत कराया।