Breaking News Latest News झारखण्ड

पुत्रदा एकादशी महापर्व

रांची , झारखण्ड | जनवरी | 06, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 6 जनवरी 2020 को पुत्रदा एकादशी महापर्व अत्यन्त श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया । प्रातः से ही श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा । श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया । विभिन्न प्रकार के सुगन्धित फूलों से श्याम देव का अनुपम श्रृंगार किया गया , इस अवसर पर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम देव के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया ।

ग्यारस की है रात बाबा आज थान आणो है
श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है
देता हरदम सांवरे हारे का तू साथ , मैं जग से हार कर आया थाम ले मेरा हाथ
श्रृंगार तेरा बाबा ये किसने सजाया है
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे

इत्यादि भजनों की लय पर सम्पूर्ण रात्रि भक्तगण श्री श्याम प्रभु को रिझाते रहे ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा व केशरिया दूध का भोग अर्पित किया गया । विशष रूप से तैयार किया गया घेवर व गौंद के लड्डू का भोग भी अर्पित किया गया । प्रातः 4 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल के सुरेश चंद्र पोद्दार , रमेश सारस्वत , चंद्र प्रकाश बागला , विवेक ढाँढनीयाँ , अनुराग पोद्दार , शिव रतन बियानी , नितेश लाखोटिया , राकेश सारस्वत , अरुण धानुक का विशष सहयोग रहा ।

Leave a Reply