JCI
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जेसीआई रांची ने कराया कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम 

JCIरांची, झारखण्ड । मई  | 07, 2017 :: जेसीआई रांची ने एक खास कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. जेसीआई की प्रसिद्ध रास्ट्रीय ट्रेनर मीनाक्षी भटनागर ने ट्रेनिंग अनोखे अंदाज में कराया.यह ट्रेनिंग खास दम्पत्तियों  के लिए कराया गया. इसमें 35 जोड़ो ने भाग लिया.

होटल मेपलवुड में हुई इस ट्रेनिंग में कई अनोखी गतिविधियाँ करायी गयी.और ट्रेनर ने अनोखे अंदाज में सभी दम्पत्तियों को अपने जीवन में सामंजस्य बनाना सिखाया.साथ ही एक दुसरे को समझते हुए उनके साथ पूरी जिंदगी ताल मेल  बिताने के गुर सिखाये.जोड़ो को एक दुसरे के साथ समय बिताने और एक दुसरे को समझने का पाठ सिखाया.
जोड़ो को एक दुसरे के करीब लाने के लिए साथ बोल-डांस कराया गया.
सभी जोड़े ट्रेनिंग पा कर बेहद खुस हुए.दम्पत्तियों को प्यार के साथ रहने का महत्व समझाया गया,जो आज के ज़माने में बेहद महत्वपूर्ण है.
मौके पर अभिनव मंत्री,निखिल मोदी ,मनोज बजाज,अभिषेक केडिया,विनय मंत्री,नवीन गाडोदिया,दीपक अगरवाल.गौरव अगरवाल  आदि मौजुद थे.
कार्यक्रम का संचालन प्रभाष पंड्या,सिद्धार्थ जैसवाल और अभिषेक जैन ने किया.

Leave a Reply