Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

विशेष सत्र बुलाकर स्थानीय नीति अविलंब बनाया जाए: लोबीन हेंब्रोम

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 20, 2022 ::  गुरुवार को विधायक आवास में झारखंड बचाओ मोर्चा की बैठक विधायक लोबीन हेंब्रोम की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुएl बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चिंतन एवं स्थानीय नीति /नियोजन नीति एवं आदिवासियों के जमीन की लूट पर विशेष रूप से चर्चा हुईl बैठक वक्ताओं ने कहा कि विशेष सत्र बुलाकर स्थानीय नीति /नियोजन नीति अभिलंब बनाया जाए अन्यथा आंदोलन तेज की जाएगी l क्योंकि 21 वर्ष हो गए अभी तक आदिवासी मूल वासियों के लिए नौकरी एवं कारोबार पर अधिकार नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है l ओर न हीं जमीन लूट रुक रहा है l
आज की बैठक में लिए गए निर्णयों में मुख्य रूप से 29 अक्टूबर 2022 को व्यापक बैठक कर उलगुलान का ऐलान करना है । सभी संगठनों से अपील किया गया है कि स्थानीय नीति /नियोजन नीति एवं जमीन लूट के खिलाफ एकजुट होl बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा सुशांतो मुखर्जी,कुंदरसी मुंडा,विजय शंकर नायक रंजीतउरांव,अजित उरांव,शनिका मुंडा, लखींद्र पा हान,कमल लिंडा, प्रकाश मुंडा, परमेश्वर सिंह मुंडा यादि उपस्थित थे ।

Leave a Reply