Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित

रांची , झारखण्ड | जून | 20, 2019 :: योग विभाग रांची विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पंचम अंतर्राष्ट्रीय दिवस योग दिवस 21 जून 2019 के पूर्व दिवस पर 20 जून 2019 को रांची विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती दीक्षांत ग्राउंड में योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे, कुलपति रांची विश्वविद्यालय ने किया ।
इस अवसर पर कुमार चौधरी

इस अवसर पर कॉमेंट प्रोफेसर कामिनी कुमार प्रति कुलपति डॉक्टर अमर चौधरी कुलसचिव प्रोफेसर पीके वर्मा डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर टूलू सरकार निर्देशक योग विभाग, डॉ बृजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।


कार्यक्रम के आरंभ में योग के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास
डॉ मनोज सोनी के निर्देशन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने किया ।
इसमें शंकर मालविका तथा संतोषी ने सहयोग दिया ।
इसके उपरांत विभाग के सेमेस्टर 3 के जगदीश सिंह द्वारा पीजी सिलेबस का फोल्डर का लोकार्पण सभी अतिथियों द्वारा किया गया।
डॉक्टर बी. बी राय द्वारा बनाए गए योग चित्र का भी लोकार्पण सभी अतिथियों ने मिलकर किया ।

इसके उपरांत विभाग के तीनों सेमेस्टर के
के विद्यार्थियों द्वारा योग प्रदर्शन कर नयाब प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम का संचालन सौरव निलेश एवं सीमा झा ने किया।

कार्यक्रम की संरचना एवं परिकल्पना डॉ आनंद कुमार ठाकुर, परिणीता सिंह, सुमिता मुखर्जी, प्रोफेसर खिलेश कुमार, प्रोफेसर सोमनाथ प्रोसेसर मुकेश एवं बी बी राय मौजूद थे।

Leave a Reply