Breaking News खेल

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह सम्पन्न :: निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित

रांची,  झारखण्ड  | जुलाई  | 13, 2021 :: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह के अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यकर्मो का समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे निबंध प्रतियोगिता (जिसका विषय भारत मे ओलंपिक आंदोलन था) के विजेताओं के नामो की घोषणा कर दी गयी। ज्ञातव्य है कि युवा कार्य एवं खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में इस समारोह का शुभारंभ निदेशक खेल झारखंड सरकार जीशान कमर के द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी लेकर किया गया जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर रेडियो धूम के साथ आयोजित क्विज कांटेस्ट के 20 विजेताओं को भी सम्मानित किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. मधुकांत पाठक ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा और राँची से बाहर के विजेताओं को उनका गिफ्ट एवं प्रमाणपत्र डाक द्वारा भेजा जाएगा। उन्होंने निर्णायक डा. सिद्धार्थ हलधर एवं प्रियदर्शी अमर को इसके लिए धन्यवाद दिया। विजेताओं के नाम इस प्रकार है:-
इंग्लिश भाषा :- 1.मान्यता राज- (मॉडर्न पब्लिक स्कूल- कोडरमा), 2.रोशन कुमार पाल – (गढ़वा ), 3.अंकित प्रियदर्शी- (राँची), हिंदी भाषा :- 1.अमल कुमार ठाकुर-(गढ़वा), 2.ऋतु, 3.सौम्य- (राँची)।

Leave a Reply