Breaking News Latest News झारखण्ड

संत बरनाबास हॉस्पिटल में लैम्प लाइटिंग और आर्थ टेकिंग कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | जून | 01, 2023 ::

रांची। स्पीड एसी सभागार राँची में संत बरनाबास हॉस्पिटल, संत बरनाबास हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज और बरनाबास स्कूल ऑफ नर्सिग जीएनएम के फ्रेशरस का लेम्‍प लाईटिंग एवं ऑर्थ टेकिंग कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ ।
मौके पर छोटानागपुर डायोसिस के बिशप बी०बी० बास्‍के ने नव आगन्‍तु‍क छात्राओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए ईश्‍वरीय बुलाहट को समझने की आवश्‍यकता है ।
मानव सेवा के लिए ईश्‍वरीय बुलाहट है।
क्‍या आप चाहते हैं कि‍ आपका काम मायने रखें।
क्‍या आप अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं ?
क्‍या आप एक छाप छोड़ना चाहते हैं ? तो फिर धर्मशास्‍त्र बाईबल के इन तीन महत्‍वापूर्ण सिद्धातों को जीवन में अपनायें ।
अपने कार्य को परमेश्‍वर की बुलाहट के रूप में देखें ईश्‍वर ने आपको काम करने के लिए सृजा है ।
सभी कार्य सेवाकाई है ।
आप जानिए आपके वास्‍ताविक बेस कौन है ।
प्रभु (ईश्‍वर) की सेवा के रूप में कार्य करें और दूसरों की सेवा के लिए काम करेंगे।
आप कैसे काम करते हैं यह मायने रखता है कड़ी मेहनत करें ईमानदारी से काम करें और परमेश्‍वर की महिमा करें । मौके पर
उपाध्यक्ष रेव्‍ह सिकंदर नाग
डायोसिस सचिव रेव्‍ह जोजस कुजूर
सचिव सी डी ई एस रेव्‍ह सैमुएल भुइंया सकूल इंस्पेक्टर रेव्‍ह डेविड
प्रोपर्टी प्रबंधक रेव्‍ह सैमुएल नाग
मेडिकल सुपरनेटेंट डॉ. केनेथ सोयमुरूम उपस्थित थे।

Leave a Reply