Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखंड कला जतरा मे डोकरा शिल्प प्रशिक्षण शिविर संपन्न

राची, झारखण्ड | जून | 01, 2023 ::

संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के अंतर्गत तीन दिवसीय निशुल्क डोकरा कला शिल्प प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा के प्रांगन में किया गया था l
इस शिविर मे युवाओं को ढोकरा शिल्प कला का प्रशिक्षण लोहरदगा जिले की श्रीमती होलिका देवी के द्वारा दी जा रही थी l
इस कार्यशाला के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला मे झारखंड के विभिन्न जिलों से युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
कार्यशाला में प्रतिभागियों ने डोकरा शिल्प की बारीकियों को सिखा जैसे मिट्टी से मूर्ति बनाना, मोम के धागे से फिर उन मूर्तियों को सजाना और उसके उपरांत उसे पीतल में ढलाई करना l
प्रतिभागियों ने विभिन्न विभिन्न जैसे घोड़ा, हाथी, कछुआ, मछली, पेन स्टैंड, ज्वेलरी, इयररिंग्स ,नेकलेस ,पेंडेंट, मोर हिरण आदि बनाएं l
युवाओं को डोकरा कला के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के सम्भावनाओं के बारे मे भी अवगत कराया l
इस कार्यशाला ने 25 युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया l
उन्होंने बताया की झारखण्ड कला जतरा पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें डोकरा आर्ट, क्ले मॉडलिंग एंड कास्टिंग, मूर्तिकला, झारखंड की लोक चित्रकला सोहराय, राज्य स्तरीय चित्रकला शिविर चित्रकला एवं कला जतरा मेला का आयोजन किया जाएगा |
यह कार्यक्रम संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है |
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अजय कुमार , रजनी कुमारी, हर्ष, आरती, रिचा , मनस्वी, शिखा, शीतल आदि ने सहयोग किया l

Leave a Reply