Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

पितृ पक्ष के त्रयोदशी श्राद्ध दिवस पर 49 वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे के प्रसाद मे उमडा जन सैलाब

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 23, 2022 ::  पितृ पक्ष के त्रयोदशी श्राद्ध दिवस के अवसर पर निर्मल मधु छावनीका के सौजन्य से श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे 1200 से अधिक श्रद्धालुओ ने अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाजिक एव धार्मिक संस्था एम• आर• एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है।

गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 50 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण मे संस्था के सक्रिय सदस्य निर्मल मधु छावनीका एव उनके परिवार के सौजन्य से अपने माता पिता स्व• जगदीश प्रसाद शान्ती देवी छावनीका की स्मृति में निर्मल मधु छावनीका, ओमप्रकाश छावनीका, निलेश ट्विंकल छावनीका,आशा मुंजाल श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के वरिष्ठ सदस्य काशी प्रसाद टिबडेवाल मनीष जालान,ओमप्रकाश सरावगी,नवल टिबडेवाल के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीणों एवं मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर मे आये हुए भक्त प्रेमीयो,राहगीरों एवं बच्चों के बीच 49 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत उद्धाटन कर वितरण कार्य शुरू किया गया।

आज संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर वहा उपस्थित महिलाओ और पुरूष श्रद्धालुओ को चंदन टिका कर के भजन संकीर्तन कर मंदिर मे उपस्थित 5 ब्राह्मणों को भोजन कराकर आज की 49 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण शुरू किया। आज के भंडारे मे संस्था ने पुड़ी,भेजिटेबल पुलाव,आलु टमाटर की सब्जी, कांजी बडा, खीर, जलेवी का वितरण किया।

आज जैसे ही संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ वहा उपस्थित श्रद्धालुओ ने और संस्था के सदस्यों ने श्री प्राणनाथ प्यारे की जय। श्री राज श्यामा जी की जय। गुरू जी महाराज की जय। के जय जयकारो से पूरा का पूरा मंदिर परिसर गुंजमान हो रहा था।

आज शुक्रवार दिनांक 23 सितंबर 2022 को सुबह से ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओ के उत्साह बना हुआ था कोई कमी नही थी। दोपहर 12 बजे से ही मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओ का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आना शुरू हो गया था।आज भी लगभग 1200 से ज्यादा श्रद्धालुओ, राहगीरों एव जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद मे पुड़ी, भेजिटेबल पुलाव,आलु टमाटर की सब्जी, खीर एव जलेबी का वितरण कर सेवा की गई।

प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है।निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद मे समाज एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम मे अनुदान कर कर भंडारे का निःशुल्क वितरण किया जाता है।

आज का 49 वाँ अन्नापूर्णा भोजन भंडारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है।

आज के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन निर्मल मधु छावनीका,निलेश ट्विंकल छावनीका एवं उनके परिवार के सौजन्य से शुक्रवार दिनांक 23 सितंबर 22 को किया गया।

आज के 49 वें प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप से के कृष्ण प्रणामी के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी,ओमप्रकाश सरावगी, काशी प्रसाद टिबडेवाल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मनीष जालान,शिवभगवान अग्रवाल, राज जालान,विष्णु सोनी, हरिप्रसाद सोनी, मनीष सोनी, ज्ञान प्रकाश शर्मा,पवन पोद्दार, धीरज कुमार गुप्ता,चन्द्रदिप साहु,परमेश्वर साहु , महिला समिति की संतोष देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

यह सभी जनकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।

Leave a Reply