Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

चीरुवा तथा कदलजरा ग्राम में कुपोषण से मुक्ति हेतु ‘माय कर बगईचा’ नाम से पोषण वाटिका अभियान

राची, झारखण्ड | जून | 26, 2023 ::

आज दिनांक 26 जून 2023 को वनबंधु परिषद् की एकल अभियान की युवा इकाई एकल फ्यूचर रांची ने कांके स्थित चीरुवा तथा कदलजरा ग्राम में कुपोषण से मुक्ति हेतु ‘माय कर बगईचा’ नाम से पोषण वाटिका अभियान चलाया है जिसके तहत प्रत्येक किसान परिवारों को 10-10 फलदार पौधा जिसमें
आम,
पपीता ,
केला,
बेल ,
शरीफा,
अमरूद,
नींबू
आदी उपलब्ध कराया गया
साथ ही साथ उन्हें पेड़-पौधे तथा प्रकृति के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत एकल विद्यालय के नन्हे बच्चों ने गायत्री मंत्र, श्री राम स्तुति तथा सरस्वती वंदना से की इसके बाद ग्रामीण परिवार ने नगर से आए एकल फ्यूचर के सदस्यों का चंदन का टीका लगाकर तथा माला पहना कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि एकल फ्यूचर रांची के सदस्य ग्रामीणों के खेत में स्वयं जाकर पौधारोपण किया।
इस दौरान पूरे ग्राम में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर वन बंधु परिषद के अध्यक्ष रमेश धरणीधरका जी ,एकल फ्यूचर रांची के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह , उपाध्यक्ष संतोष सोनी, एकल विद्यालय की आचार्य गुलाबी दीदी ,हीरालाल जी एकल फ्यूचर के सदस्य समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply