Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

दस दिवसीय नि:शुल्क राँची जिला बालक-बालिका मलखंब प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 10, 2021 :: राँची जिला मलखंब एसोसिएशन से पंजीकृत राँची जिला क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में दस दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय बालक बालिका मलखंब प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय, सेक्टर 2, धुर्वा, राँची के सभागार में आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरला बिरला विश्वविद्यालय, टाटीसिलवे, राँची के शारीरिक शिक्षा निदेशक श्री सुभाष शाहदेव एवं विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय सचिव श्री सजल बनर्जी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह राँची जिला क्रीड़ा भारती के संरक्षक श्री मुनचुन राय ने संयुक्त रूप से हनुमानजी के मूर्ति की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। जबकि आगंतुकों का स्वागत राँची जिला क्रीड़ा भारती के मंत्री श्री सुदामा वर्मा एवं पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष श्री अजय झा ने किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा भारती राँची जिला के पूर्व मंत्री श्री अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर सरला बिरला के अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षक राहुल रंजन, अशोक कुमार,गौरव कुमार,साहिल राज , कुणाल कुमार ,रूपा सिन्हा एवं क्रीड़ा भारती के मोनू शुक्ला , प्रीति बड़ाइक, ओम कुमार ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे राँची जिले से लगभग सत्तर बालक-बालिका पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब एवं पोल पिरामिड और रोप पिरामिड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर राँची जिला क्रीड़ा भारती मलखंब केन्द्र की बालक – बालिका टीम की घोषणा की जाएगी जो इसी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर समाजसेवी सह राँची जिला क्रीड़ा भारती के संरक्षक श्री मुनचुन राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस केंद्र में जो आधारभूत संरचना की कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्तियाक अंसारी, संजय कुमार, निखिल कुमार, जीतेश कुमार, रवि कुमार ,अनुशिखा कुमारी, रश्मि कुमारी, खुशी कर्मकार ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया।

Leave a Reply