Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

आश्विन शुक्ल पक्ष की पांपा कुंशा एकादशी उत्सव अत्यंत श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में आयोजित

राची, झारखण्ड  |:अक्टूबर  | 06, 2022 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को आश्विन शुक्ल पक्ष की पांपा कुंशा एकादशी उत्सव अत्यंत श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया ।
नवरात्र एवम विजया दशमी पूजन के पश्चात इस एकादशी उत्सव में भग्तों का उत्साह चरम पर था । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब , रजनीगंधा , बेला , चमेली व गैंदा के ताजे एवम खुशबूदार फूलों से श्री श्याम प्रभु का दिव्य शीश का अनुपम श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर परिसर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया । प्रातः काल में श्रृंगार आरती से ही भगतों की भीड़ श्री श्याम दर्शन के लिए आतुर थी ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ श्याम रस से ओतप्रोत संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया ।
मन मस्त हुआ मेरे श्याम दरस तेरा पा करके
धन घड़ी भाग्य हमारा लीले चढ़ श्री श्याम पधारया
अनोखा जो भी हुआ श्याम के द्वार हुआ
मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ संवारा
श्याम तेरे भरोसे मेरा ये परिवार है* इत्यादि भजनों की लय पर झूमते हुए भक्तगण ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – रबड़ी व केसरिया दूध का भोग निवेदित किया गया । रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , चंद्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिया , नितेश केजरीवाल , जीतेश अग्रवाल , अनुराग पोद्दार , नितेश लाखोटिया , ज्ञान प्रकाश बागला का विषेश सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply