Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

सरहुल पर्व को लेकर तैयारी संपन्न

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 10, 2024 ::

केंद्रीय सरना संघर्ष समिति सह हेसल सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिस्का मोड़ सत्यारी सरना स्थल में सोमरा पहान, भुनू पहचान , जोगेंद्र पहान के अगुवाई में पारंपरिक रिती रिवाज एवं पूजा विधि विधान से किया गया ।
सभी ने अबीर गुलाल और सरय फूल खोसकर एक दूसरे से गले लगकर सरहुल पूजा की शुभकामनाएं दिए ।
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि प्राकृतिक हमे जीवन जीने का तरीका सिखाता है, प्राकृति के बिना हमरा जीवन अधुरा है , प्राकृति के साथ छोड़ छाड़ करने से तरह – तरह के आपदा का सामना करना पड़ सकता है , इसलिए हम सभी को प्राकृतिक को संयोज कर रखना हम सभी का कर्तव्य ही नही हमरा धर्म भी है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सती तिर्की, अनीता उरांव, शोभा तिर्की, नीलम उरांव, नुरी तिर्की, मीणा देवी, प्रमिला उरांव , जितू तिर्की, बाबू टोप्पो, बिष्णु तिर्की, सुनीता कुजूर, पार्वती टोप्पो, दुलारी तिर्की, रजनी तिर्की इत्यादि।

Leave a Reply