Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

सिसई प्रखण्ड में जोर शोर से चल रही है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी : पिछले कई दिनों से कर रहे हैं योगाभ्यास

 

सिसई, गुमला, झारखण्ड  | जून  | 17, 2022 ::  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोर शोर से सिसई प्रखण्ड में स्वास्थ और उपस्वास्थ केंद्र और सिसई के रंजित नारायण सरस्वती विद्या मंदिर में कराया जा रहा है स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी गुरु जी और दीदी जी योग को अपने देश के धरोहर के रूप स्वीकार करते हुए योग शिक्षक घनश्याम आर्य के समक्ष पिछले कई दिनों से योगाभ्यास कर रहे हैं योग से मन और तन स्वक्ष और स्वस्थ होते हुए पवित्र चरित्र का निर्माण होता है आपस मे प्रेम से रहना किसी से द्वेष ना करना यह भी योग सिखाता है योग हर रोग से बचाता है योग मानव धर्म सिखाता है योग योग के माध्यम से मानव अपने जीवन का हर संकट दूर कर सकता है सूर्यनामस्कार योगिंग जोगिंग दंड बैठक आसन प्राणायाम कर के मानव अपने भीतर जीवनी शक्ति का विस्तार कर सकता है

Leave a Reply