Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस

चेम्बर चुनाव 2021-22 : टीम धीरज ने की प्रचार पदयात्रा

 

 

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 22, 2021 :: चेम्बर चुनाव 2021-22 के प्रचार के क्रम में टीम धीरज ने आज अपर बाजार क्षेत्र के नार्थ मार्केट, वेस्ट मार्केट, ईस्ट मार्केट एवं दीनबंधु लेन का भ्रमण किया और व्यवसायियों से संपर्क साधा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी ली। व्यापारियों के आग्रह पर टीम के सदस्यों ने वन-वे, नो-एंट्री, पार्किंग, भवन प्लान रेगुलराइजेशन व अन्य व्यावसायिक जटिलताओं से संबंधित परेशानियों के निराकरण लिए और भी शक्ति एवं सामंजस्य के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।

धीरज तनेजा ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जेनरेटर सेट से उत्पन्न बिजली की खपत पर विद्युत् शुल्क की देयता के प्रावधान को समाप्त कराने की दिशा में हमारी टीम द्वारा हरसंभव कार्रवाई की जाएगी। जनसंपर्क के दौरान अपर बाजार क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टीम धीरज को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही|

पदयात्रा में टीम धीरज के धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, राहुल मारू,नवजोत अलंग रुबल, दीनदयाल बर्नवाल, परेश गट्टानी, मनीष सराफ, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अखौरी, सोनी मेहता, राहुल साबू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, अमित किशोर, वरुण जालान, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा के अलावा बाजार क्षेत्र के कई व्यापारी सम्मिलित थे ।

Leave a Reply