Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरु हरकिशन जी का प्रकाश पर्व 6 अगस्त को

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 01, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरु
श्री हरकिशन जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 6 अगस्त, सोमवार को विशेष दीवान सजाया जाएगा.

विशेष दीवान की शुरुआत भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से सुबह 8.00 बजे होगी.मुख्य ग्रन्थी श्री जेवेन्दर सिंह जी कथावाचन से संगत को निहाल करेंगे तत्पश्चात भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा शबद गायन होगा. अनंद साहिब जी के पाठ, हुक्मनामा, अरदास एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10.30 बजे दीवान की समाप्ति होगी. दीवान की समाप्ति के बाद मिस्सी रोटी का अटूट लंगर चलाया जाएगा.

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आगामी 11 एवं 12 अगस्त को  भी सत्संग सभा द्वारा दो दिवसीय आयोजन के तहत विशेष दीवान सजाये जाएंगे जिसमे सिख पंथ की महान शख्शियत भाई चमनजीत सिंह जी लाल राँची की साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे.सभी दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.

रक्तदान शिविर -इस अवसर पर 12 अगस्त, रविवार को गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.यह गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित  12वां रक्तदान शिविर है.

सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत से इन सभी दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने का आह्वान किया है.

Leave a Reply