Breaking News Latest News झारखण्ड

शास्त्री मार्केट में मनाया गया बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 27, 2019 :: शास्त्री मार्केट,मेन रोड, रांची में आज 27 जनवरी रविवार को बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया.

इस मौके पर आज सुबह 10:00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया,जिसमें गुरु सिंह सभा मेन रोड के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी विक्रमजीत सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का प्रकाश किया.रातू रोड गुरुद्वारा के रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने ”  लख खुशियाँ पातशाहियाँ जे सतगुर नदर करे……….” एवं ” जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे…….” तथा ” जो जन तुमरी भगत करंदे तिनके काज सवारता…….” जैसे कई शबद गायन कर साथ संगत को निहाल किया.गुरु सिंह सभा मेन रोड के रागी जत्था ने ” तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भेखारी जिओ……..” शब्द गायन किया.

 

अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति दोपहर 1:00 बजे हुई.एसोसिएशन द्वारा दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया जिसमें सैंकड़ो लोगो ने गुरु का लंगर चखा.

आज के इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों शास्त्री मार्केट दुकानदार एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत किया गया.एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक वर्ष एक बार शास्त्री मार्किट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश होगा एवं एक बार मां भगवती का जागरण(चौकी) होगा.

आज के  कार्यक्रम में द्वारका दास मुंजाल,रंजीत गुप्ता,किशोरी किंगर,किशोर पपनेजा,गोपाल सिंह छाबड़ा,गुरमीत सिंह बग्गा,कंवलजीत मिढ़ा,विजय कटारिया,प्रमोद चूचरा,अशोक गेरा,कमल चौधरी,सुरजीत मुंजाल, बिनोद अरोड़ा, कुलदीप चूचरा,मोहित गेरा,देवकी नंदन दुआ,हरप्रीत सिंह,हरजीत सिंह स्विंकी,जीतू मुंजाल,प्रेम गेरा गौरव मनीष मिढ़ा,चरणजीत सिंह डिंपी समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply