रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 04, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज सातवें दिन 4 नवंबर, सोमवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गई.
तड़के सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी ” वाहेगुरु कहिए सदा सुखी रहिए……….” का जाप और शबद गायन करते हुए दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर ललित किंगर,मनोहर लाल मिढ़ा,रमेश तेहरी,बलबीर खीरबाट,श्याम लाल गाबा के घरों से होते हुए स्व0 तेजभान मिढ़ा की गली होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर विसर्जित हो गई.
पुरे रास्ते सत्संग सभा की कीर्तन मण्डली ने “मन मूरख अजहूं नहिं समुझत सिख दै हारयो नीत,नानक भव-जल-पार परै जो गावै प्रभु के गीत…….”
एवं ” दीन दयाल सदा दु:ख-भंजन ता सिउ रुचि न बढाई,नानक कहत जगत सभ मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई……..”
जैसे अनेक शबद गायन कर भक्ति की सरिता बहाई और साध संगत को भक्तिसागर मे डुबोया.
सभी श्रद्धालुओं ने फेरी के स्वागत में अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई की तथा पुष्पवर्षा कर फेरी का स्वागत किया.जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा चाय एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया.
सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की.
आज की प्रभातफेरी में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुँजाल,अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,जीवन मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,रमेश तेहरी,गुलशन मिढ़ा, हरजीत मक्कड़,रौनक ग्रोवर,वेद प्रकाश मिढ़ा,मनोहर लाल मिढ़ा,पवनजीत सिंह खत्री,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,सूंदर दास मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,जीतू काठपाल,पाली मुंजाल,अमर मदान,बसंत काठपाल,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,हरविंदर सिंह,लक्ष्मण दास सरदाना,जोगिन्दर सिंह मिढ़ा,सूरज झंडई,सुरजीत मुंजाल,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल धमीजा,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,ज्ञान दुआ,अजय मुंजाल,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,अश्विनी सुखीजा,गीता कटारिया,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,ममता थरेजा,तीर्थी काठपालिया,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा,बबली मिढ़ा तथा इशिका काठपाल,श्वेता मुंजाल,उषी देवी गाबा,अमर मुंजाल,रवि नागपाल,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,नीता मिढ़ा,बबिता पपनेजा,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,सान्या मिढ़ा,नेहा मिढ़ा,अंजना अरोड़ा,पलक अरोड़ा,पलक खत्री,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हेरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,निती थरेजा, शीतल तेहरी,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,पप्पी अरोड़ा,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,कमलेश मिढ़ा,इशिका काठपाल
बीबी प्रीतम कौर,बिमला मुंजाल,बेबी मुंजाल,रजनी तेहरी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आज गुरूनानक बाल मंदिर स्कूल में गुरवाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 छात्रों ने भाग लिया साथ ही जानकारी दी कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकल रही फेरियों का समापन 8 नवंबर को होगा तथा 10 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भव्य दीवान सजाया जाएगा तथा दीवान की समाप्ति के उपरांत भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.