Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वे प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी 17 दिसंबर से

रांची, झारखण्ड  | दिसंबर  | 16, 2022 ::  गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कल 17 दिसंबर,शनिवार से प्रभात फेरीयों की शुरुआत होगी.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कल सुबह छह बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी,जो गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊड़ी गेट से निकलकर भगवान दास गाबा,सुंदर दास मिड्ढा,द्वारकादास मुंजाल के आवास से होते हुए ऋषिकेश भवन तथा जीतू काठपाल,ओमप्रकाश बरेजा,सुभाष मिढ़ा,लक्ष्मण अरोड़ा,पुरुषोत्तम थरेजा एवं भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो जाएगी. प्रभात फेरी ओं का समापन 25 दिसंबर को होगा.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व को लेकर अन्य कार्यक्रम भी तय कर लिए गए हैं जिसके तहत कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड से 300 श्रद्धालुओं का जत्था इंदर मिढ़ा एवं रमेश पपनेजा के नेतृत्व में पटना साहिब में आयोजित श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर की शाम रांची से हटिया पटना ट्रेन द्वारा रवाना होगा .दूसरा जत्था आशु मिढ़ा एवं नवीन मिढ़ा के नेतृत्व में 27 दिसंबर को रवाना होगा.श्री हरमंदिर साहिब जी ,पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को मनाया जा रहा है.यह जत्था 31 दिसंबर की सुबह वापस रांची पहुंचेगा.
सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को रात को मनाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं के जत्थे के पटना साहिब से लौटने के बाद 7 जनवरी,शनिवार रात 8:00 से 11:30 बजे तक तथा 8 जनवरी,रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:30 बजे तक इस उपलक्ष में विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जी,जालंधर वाले विशेष रूप से शिरकत करने रांची पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply