रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 23, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा कल 24 नवंबर, रविवार को दोपहर 2.30 बजे से गुरुद्वारा साहिब,कृष्णा नगर कॉलोनी में शुक्राने का दीवान सजाया जाएगा.
दीवान की शुरुआत दोपहर 2.30 बजे स्त्री सत्संग सभा द्वारा शबद गायन से होगी.
शाम 4 बजे से 5 बजे तक सिख पंथ के महान रागी जत्था भाई साहिब भाई देविंदर सिंह जी निरमाण, अमृतसर वाले शबद गायन से साध संगत को निहाल करेंगे, शाम 5 बजे से 5.45 तक गौहर ए मशकीन, जत्थेदार तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना ज्ञानी रणजीत सिंह जी कथावाचन कर गुरमत विचार सांझा करेंगे.अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ शाम 6 बजे दीवान की समाप्ति होगी.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि यह विशेष दीवान 550वें प्रकाश पर्व के सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के उपलक्ष्य में सजाया जा रहा है.दीवान की समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर भी चलाया जाएगा.