Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

वाईबीएन विश्वविद्यालय में 8 दिवसीय राष्ट्रीय कन्फ्रेस का हुआ सफल समापन

 

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 16, 2022 ::  वाईबीएन यूनिवर्सिटी में इमर्जिंग ट्रेंड इन रिसर्च इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ पर वाईबीएन विश्वविद्यालय में 9 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक 8 दिवसीय राष्ट्रीय कन्फ्रेस के आयोजन का आज यानि 16/12/22 को आठवें दिन शुक्रवार को सफल समापन हो गया। इस 8 दिवसीय राष्ट्रीय कन्फ्रेस में वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षाविद, उद्योग प्रबंधक और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए एवं अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा शोध अनुभवो को साझा किया। इस अवसर पर वाईबीएन विश्वविद्यालय परिसर दिग दिगंतर के विद्वत जनों, शिक्षाविद्धो, गुणी शोधार्थीयों का साक्षी बना। सम्मेलन के दौरान विज्ञान, कृषि, कला-संस्कृति, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड आइटी, वाणिज्य और प्रबंधन, शिक्षा, फार्मेसी, नर्सिंग, पारामेडिकल, कानून और होमियोपैथी विषयों के रचनात्मक शोध से सतत विकास पर चर्चा हुई। जिसमे देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के करीबन 100 से अधिक सम्मानित कीनोट स्पीकर्स आएं एवं अपने विचार रखें। आज आख़िरी दिन स्कूल ऑफ़ टीचर एजुकेशन और मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शोधार्थियो ने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विश्वविद्यालय से दिग दिगंतर के विद्वत जनों, शिक्षाविद्धो, गुणी शोधार्थीयों उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर वाईबीएन विश्वविद्यालय के चांसलर श्री बैद्यनाथ यादव , चेयरमैन डॉ रामजी यादव ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंजीनियर दीपक कुमार , कुलपति प्रोफेसर डॉ.एस .पी .यादव ,कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. श्रीरमन दुबे ,उप कुलसचिव संजय तिवारी, कंफ्रेंस संचालक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, कांफ्रेंस सेक्रेटरी डॉ आशिष सरकार, डॉ. चंद्रजीत कुमार प्रबंधन समिती, फैकल्टी स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों का प्रतिभागी बना रहा।

राष्ट्रीय कन्फ्रेस में उपस्थित अतिथियों का स्वागत यूनिवर्सिटी के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं के कला को प्रदर्शन देखकर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। वहीं इस कार्यक्रम के उपरांत मीडिया को सम्बोधित करते हुए चांसलर श्री बैद्यनाथ यादव सर ने कहा की कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन में भाग लेना भी जरुरी होता है ताकि उनका सर्वांगिक विकाश हो सके। मैं आशा करता हूं कि इस तरह के आयोजन में भाग लेकर बच्चों को काफी लाभ मिला होगा साथ ही चेयरमैन श्री रामजी यादव सर ने देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के करीबन 100 से अधिक सम्मानित पदाधिकारी जो यहाँ आएं एवं अपने विचार रखें एवं इस 8 दिवसीय राष्ट्रीय कन्फ्रेस के सभी कमेटी मेंबर को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिए ।
मौके पर कंफ्रेंस संचालक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कांफ्रेंस मल्टीडिसिपिलिनरी अप्रोच के साथ साथ मल्टी डायनामिक कीनोट स्पीकर्स के आगमन से वाईबीएन यूनिवर्सिटी धन्य हो गया और आज हमारा नेशनल कांफ्रेंस ई टी आर आई एस जी 2022 का थीम सफल रहा, सभी गुरुओं का आशीर्वाद हमेशा बना रहे, जिसका फायदा विद्यार्थो के साथ साथ हमें भी मिलता रहे। राष्ट्रीय कंफ्रेस के समापन समाहरोह में विभिन्न इकाइयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं राष्ट्रीय कंफ्रेस का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply