Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरीओं की शुरुआत

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 29, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा खालसा पंथ के प्रणेता धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज मंगलवार 29 अक्टूबर से प्रभात फेरीओं की शुरुआत हुई.
आज सुबह 5:30 बजते ही सभी श्रद्धालुओं के कदम कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहब की ओर बढ़ने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहब में एकत्रित होकर प्रभात फेरी की शक्ल में शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों का भ्रमण करने निकल पड़े.
प्रभात फेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर हीरा लाल सिडाना, भगवान दास गाबा के घर के आगे से होते हुए स्व0 मुखी मोहन लाल मिढ़ा, द्वारका दास जी मुंजाल, ऋषिकेश गिरधर, जीतू काठपाल, ओम प्रकाश बरेजा, स्व0 हरिचन्द्र जी बजाज,स्व0 अर्जन दास मुजांल,भगत सिंह मिढ़ा की गली होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुँच कर सुबह 8 बजे विसर्जित हो गई.
कीर्तन मंडली के सुंदरदास मिढ़ा,रमेश पपनेजा,सुरजीत मुंजाल,इंदर मिढ़ा,अमर मदान,आशु मिढ़ा,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,रेशु गिरधर ने ” बिन सतगुर नाउ ना पाइयै बुझउ कर विचार नानक पूरै भाग सतगुर मिलै सुख पाए जग चार……….” एवं ” वडे भाग भेट गुरदेवा कोट पराध मिटे हर सेवा………..”
जैसे अनेक शब्द गायन कर कॉलोनी की गलियों को नानकमय कर दिया.
श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर एवं पुष्प वर्षा तथा प्रसाद वितरण कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया.प्रभात फेरी के आगे आगे सरदार भूपेंद्र सिंह निशान साहब उठाकर चल रहे थे.मुखी जयराम दास मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास कर कुशल मंगल की कामना की.
आज की फेरी में द्वारकादास मुंजाल,जीवन मिढ़ा,अर्जुन दास मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,जितेंद्र मुंजाल,रमेश तेहरी,रौनक ग्रोवर,हरीश तेहरी,अमर मुंजाल,आकाश थरेजा,अमन डाँवरा,जगदीश मुंजाल,राजेन्द्र मक्कड़, मोहन काठपाल,लक्ष्मण सरदाना,कमल मुंजाल,भगवान दास मुंजाल,बिनोद सुखीजा,सुभाष मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,हीरा थरेजा,ज्ञान दुआ,नवीन मिढ़ा,जगदीश मिढ़ा,सूरज झंडई,पीयूष थरेजा,बीबी प्रीतम कौर,गीता कटारिया,उषी देवी गाबा,रवि नागपाल,मंजीत कौर,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,बंसी मल्होत्रा,शीतल मुंजाल,नीता मिढ़ा,बबली दुआ,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,सान्या मिढ़ा,नेहा मिढ़ा,अंजना अरोड़ा,पलक अरोड़ा,पलक खत्री,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,शांति सरदाना,कमला मिढ़ा,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,बंटी मिढ़ा,लता मिढ़ा,सिम्मी मिढ़ा,निती थरेजा,शीतल तेहरी,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,पप्पी अरोड़ा,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,रानी तलेजा,रजनी मक्कड़,इशिका काठपाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.प्रभातफेरियों का समापन 8 नवंबर को होगा.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा इस बार प्रकाश पर्व की भव्य तैयारियाँ की गई हैं.गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य दीवान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सजाया जाएगा और दीवान समाप्ति के बाद दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को विराजमान किया जाएगा.यह शोभा यात्रा गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली होते हुए स्व0 किशोरी यादव चौक रातु रोड,प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,पुस्तक पथ,शहीद चौक,शास्त्री मार्केट,अल्बर्ट एक्का चौक,डेली मार्केट,मेन रोड गुरुद्वारा,चर्च काम्प्लेक्स,रोस्पा टावर,लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात 9 बजे विसर्जित होगी.राष्ट्रीय स्तर का ब्रास बैंड राज बैंड(बिलासपुर) शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा.इस उपलक्ष्य में 9, 11 एवं 12 नवंबर को भी सुबह और शाम दीवान सजाए जाएंगे.इन सभी दीवानों में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले,भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले एवं भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे.सभी दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
प्रकाश पर्व को यादगार बनाने के लिए सत्संग सभा की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी घरों में एक समान रंग की एल.इ. डी लाइटें लगाई जा रही हैं साथ ही भव्य प्रवेश द्वार के अलावा मेट्रो गली से गुरुद्वारा मैदान तक के मार्ग में आकर्षक साज सज्जा की जाएगी.मुख्य दीवान का पंडाल 10 हजार स्कवायर फ़ीट का होगा तथा लंगर का पंडाल 15 हजार स्कवायर फ़ीट का बनाया जाएगा.550वें प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए सत्संग सभा द्वारा देश को सिंगल प्लास्टिक यूज़ से मुक्त करने के अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस अवसर पर 550 कपड़े के थैले साध संगत के बीच वितरित किए जाएंगे और चाँदी का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा तथा साध संगत को 550 चाँदी के यह विशेष सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे.
प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत से प्रकाश पर्व के सभी आयोजनों में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने का आह्वान किया है.

Leave a Reply