Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

ना गंदगी फैलाएं और ना ही दुसरो को फ़ैलाने दे : रोशन लाल मीणा

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 20, 2023 ::

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, क्षेत्र संकार्य प्रभाग, राँची द्वारा, दिनांक 02.10.2023 से 31.10.2023 तक स्वच्छता हेतु विशेष अभियान 3.0 का आयोजन किया जा रहा है I
उप निदेशक, रोशन लाल मीणा के नेतृत्व में आज दिनांक 20.10.2023 को लाइन तालाब, राँची में (जे.पी.एस.सी. भवन के बगल में) विशेष सफाई अभियान 3.0 चलाया गया I
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय से कार्यक्रम स्थल तक स्वच्छता रैली निकाली एवं उप निदेशक, रोशन लाल मीणा ने वहां उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी एवं आम नागरिकों को सफाई के महत्व को बताते हुए यह अपील किया गया कि सफाई करना सबका परम कर्तव्य है I
ना गंदगी फैलाएं और ना ही दुसरो को फ़ैलाने दे I
अपने घर, गली, गांव, मोहल्ले इत्यादि को साफ़ सुथरा रखने में सहयोग करें तथा अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें I

तत्पश्चात कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मिलकर तालाब परिसर के किनारे फैली गंदगी (प्लास्टिक,कपड़े एवं अन्य कूड़ा) को साफ़ किया गया I

मौके पर सहायक निदेशक, श्रीमती ओमा लवली लकड़ा ने सभी कर्मचारियों को इस अभियान में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया साथ ही उनके द्वारा यह अपील की गई कि सभी अपने आस-पास साफ़-सफाई रखें एवं अन्यलोगों को भी साफ़-सफाई रखने हेतु जागरूक करें I
कार्यालय की पूरी टीम स्वच्छता रैली के माध्यम से जनता को जागरूक करते हुए कचहरी रोड होते हुए लाइन तालाब से कचहरी चौक पहुंची और आस पास के जनमानस को गंदगी ना फ़ैलाने का आग्रह किया I
विदित हो की रोशन लाल मीणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, राँची द्वारा हाल ही में दिनांक 11.07.2023 को राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बोड़ेया में स्वच्छता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में साफ़-सफ़ाई एवं लगभग 50 से अधिक पौधारोपण किया गया I

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, राँची समस्त राँची वासियों को स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 को आत्मसात करने की अपील करते हुए पूरे राँची शहर को साफ़ सुथरा रखने का आग्रह करती है I

Leave a Reply