रांची, झारखण्ड | जनवरी | 03, 2019 :: अमृत वेले कृष्णा नगर कालोनी की गलियाँ श्रद्धालुओं द्वारा की गयी साफ सफाई से चकाचक हो गयी तथा ‘सतनाम श्री वाहेगुरू’ तथा ‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारे से गुँजायमान हो गयी और धीरे धीरे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी से जुडते चले गये.
सत्संग सभा द्वारा आज तीसरे दिन 3 जनवरी, बृहस्पतिवार को निकाली गयी प्रभातफेरी सुबह 6.00 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर रामकृष्ण मिढ़ा,राधा कृष्ण नागपाल,सुभाष पपनेजा,पूर्व पार्षद देवराज खत्री,सुभाष बजाज,स्व0 बंशीधर सरदाना,होलाराम तेहरी की गलियों से और विवेकानन्द अस्पताल होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट पहुँच कर सुबह 8.30 बजे विसर्जित हो गयी.
कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, पाली मुँजाल, रमेश पपनेजा,जीतू काठपाल,बीबी प्रीतम कौर,गीता कटारिया, शीतल मुँजाल,बबली मिढ़ा,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशु गिरधर,ममता खत्री, इंदु पपनेजा ने “ओह गुरु गोबिन्द होए परगटया दसवें अवतार………….” तथा “अवचल नगर गोबिन्द गुरु का नाम जपत सुख पाया राम…
…….” जैसे अनेक शबद गायन कर गुरु गोविंद सिंह जी की महिमा का गुणगान किया.
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की.
श्रद्धालुओं ने इस मौके पर फेरी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया.जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.
फेरी मे जयराम दास मिढ़ा,अर्जुन दास मिढा,अमरजीत गिरधर,जीवन मिढा,रमेश गिरधर,गुलशन मिढ़ा,हरीश तेहरी,अमर मदान,जयराम काठपाल,मोहित मुंजाल,रौनक ग्रोवर,जगदीश मुजाँल,हरगोविंद सिंह, कमल मुजाँल,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,पवन खत्री,अनूप गिरधर,मनीष गिरधर,कमल अरोड़ा,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी, भगवान दास मुँजाल,ईशान काठपाल,सूरज झंडई,छोटू सिंह,अमन डावरा,हरीश नागपाल,राजेन्द्र मक्कड़,मनीष सरदाना,अशोक तेहरी,प्रताप तलेजा, तनुज खत्री,मोहित झंडई,चाँद नागपाल,गोविंद कौर,सिल्की मिढ़ा,रूपा मिढ़ा,श्वेता मुंजाल,मंजीत कौर,रवि नागपाल,उषा झंडई,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,सपना काठपाल,डॉली गिरधर,बबीता पपनेजा,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,बेबी मुंजाल,सावित्री दुआ,पायल मल्होत्रा,अमर बजाज,नीतू किंगर,गूंज काठपाल,अमर मुंजाल,ममता थरेजा,किरण अरोड़ा समेत सैकड़ों शामिल थे.
विशेष पहल- सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि सभा द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रभातफेरियों के दौरान सड़क पर प्रसाद वितरण के बाद गंदगी ना फैले इसको लेकर सभा द्वारा फेरी के मार्ग में डस्टबिन रखने की अपील का श्रद्धालुओं द्वारा पूरा अनुपालन किया जा रहा है.