Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी :: दुसरा दिन

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 02, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज दूसरे दिन 2 जनवरी, बुधवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज के 352वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभातफेरी निकाली गयी.

फेरी तड़के 6.00 बजे ‘सतनाम श्री वाहेगुरू’ के उदघोष के साथ गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर महेन्द्र  अरोड़ा,अर्जुन दास मिढ़ा के आवास से होकर गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादूर साहेब तथा हरगोविन्द गिरधर,जीवन लाल मिढ़ा की गलीयों से होते हुए 8 बजे वापस गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर विसर्जित हो गयी.

फेरी में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से “चरण चलो मारग गोबिन्द  …….” तथा “तहीँ परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…….” जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को भाव विभोर कर दिया तथा कालोनी की गलीयो को गोबिँदमय कर दिया.

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर तथा फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा कर फेरी का तहे दिल से स्वागत किया.श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी गली के मुहाने पर चाय नाश्ता का प्रबंध कर फेरी का स्वागत किया.

फेरी मे जयराम दास मिढ़ा,सुंदर दास मिढा,मोहन काठपाल,जीवन मिढा,गुलशन मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढा,पाली मुजाँल,हरीश तेहरी,अमर मदान,रौनक ग्रोवर,जगदीश मुजाँल,गुलशन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेंद्र मक्कड़,रमेश गिरधर,अनूप गिरधर,रमेश तेहरी,सुरेश सरदाना,जीतू काठपाल,मनीष गिरधर,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,भगवान दास मुँजाल,सूरज झंडई,हरविंदर सिंह,छोटू सिंह,मनीष मल्होत्रा,जगदीश डावरा,गौरव गिरधर,जोगिंदर सिंह मिढ़ा,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,रमेश गिरधर,गीता कटारिया,सिल्की मिढ़ा,नीता मिढा,इँदु पपनेजा,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,बबिता पपनेजा,डॉली गिरधर,बबली मिढा,रूपा मिढ़ा,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,सपना काठपाल, बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज,सावित्री दुआ,ममता थरेजा,नीतू किंगर,गूंज काठपाल समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

Leave a Reply