Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी :: पांचवा दिन

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 05, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कालोनी द्वारा आज 5 जनवरी,शनिवार को  सुबह 6.00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई.

आज पाँचवें दिन प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊड़ी से निकलकर बालकिशन खीरबाट, ललित किंगर, मनोहर लाल मिढ़ा, पवन पपनेजा, बलबीर खीरबाट, श्याम गाबा, प्रकाश गिरधर तथा अर्जुन दास मिढ़ा की गलियों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट पहुँच कर 8.30 बजे विसर्जित हो गयी.

 

फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,इंदर मिढ़ा,पाली मुँजाल,रमेश पपनेजा,गुलशन मिढ़ा,जीतू काठपाल,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुँजाल,बबली मिढ़ा,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,ममता थरेजा,सपना काठपाल,    रेशु गिरधर,इंदु पपनेजा ने ” मिल मेरे गोबिन्द अपना नाम देहो………..” तथा ” हर संगताँ जेवड न कोई मेरे राम……….” जैसे अनेक शबद गायन कर कॉलोनी की गलियों में भक्ति रस घोला.पाँच वर्षीय नन्ही श्रद्धालु हर्षिता मिढ़ा ने ” राखा एक हमारा स्वामी सगल घटा का अंतर्यामी……..” शबद गायन कर और मूल मंत्र का जाप कर फेरी में शामिल संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल मंगल की अरदास की.

श्रद्धालुओं ने इस मौके पर फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया.जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.

फेरी मे अर्जुन दास मिढ़ा,जीवन मिढा,हरगोविंद सिंह,मुरारी मिढ़ा,हरीश तेहरी,अमर मदान,रमेश गिरधर,पंकज मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,जगदीश मुजाँल,हरीश मिढ़ा,कमल मुजाँल,आशु मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,उमेश मुंजाल,नवीन मिढ़ा,पवनजीत खत्री,अनूप गिरधर,बसंत काठपाल,छोटू सिंह,गौरव मिढ़ा,मोहित मुंजाल,रमेश तेहरी,जयराम काठपाल,भगवान दास मुँजाल,राजेंद्र मक्कड़,सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,गुँजन पपनेजा,तन्नु काठपाल,मनीष सरदाना,रौनित मिढ़ा,सिल्की मिढ़ा,रूपा मिढ़ा,रवि नागपाल,उषा झंडई,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,डॉली गिरधर,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बबीता पपनेजा, बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज, नीतू किंगर,सावित्री दुआ,बेबी मुंजाल,गूंज काठपाल समेत सैकड़ों शामिल थे.

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व के दिन 13 जनवरी को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में रात 8 बजे से 12 बजे तक दीवान सजाया जाएगा तथा इस उपलक्ष्य में 11 जनवरी को रात 10 बजे श्री अखंड साहिब जी के पाठ की आरम्भता होगी तथा 13 जनवरी को रात को पाठ का भोग होगा.साथ ही बताया कि जत्था के पटना साहिब से वापस आने के बाद 19 जनवरी की रात और 20 जनवरी की सुबह सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाए जाएंगे जिसमे शिरकत करने सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई देवेंदर सिंह जी निर्माण (अमृतसर वाले) पधार रहे हैं.दोनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.इस मौके पर 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है.

Leave a Reply