Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

एचईसी को बंद नहीं होने दिया जाएगा : होगा जन जागरण अभियान :: धर्मेंद्र

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 16, 2023 ::

रांची जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने कहा है कि अगर कर्मचारियों का वेतन एवं एचईसी को रिवाइवल पैकेज शीघ्र नहीं भुगतान किया गया तो एचईसी क्षेत्र में व्यापक जन जागरण अभियान चला कर स्थानीय सांसद के इस क्षेत्र के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा क्योंकि सांसद ने पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों को गुमराह किया है केंद्र सरकार द्वारा 48 सार्वजनिक संस्थाओं को बीमार उद्योग घोषित किया गया है इसमें एचईसी को भी डाला गया है और एक साजिश के तहत केंद्र सरकार इस कारखाने को बंद करना चाहती है केंद्र सरकार 800 एकड़ जमीन स्मार्ट सिटी को दे दिया अपने आवश्यकता के अनुसार लगातार एचईसी के जमीन को बेच रही है मगर एचईसी के चलने के लिए कार्यशील पूंजी हेतु जमीन बेचने से रोक लगा दिया है एचईसी की बैंक गारंटी को भी रोक दिया गया है कर्मचारियों का वेतन पिछले 18 महीना से रोक दिया गया है जिससे कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं मजदूर संगठन एवं इंडिया गठबंधन के लोग इस आंदोलन को एचईसी क्षेत्र से निकल कर राज भवन ले जाने का काम किया है अब दिनांक 21 सितंबर 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर पर संसद की विशेष सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन एवं मजदूर संगठन द्वारा धरना दिया जाएगा
इस तरह से इस आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा और किसी भी स्थिति में एचईसी को बंद नहीं होने दिया जाएगा

Leave a Reply