Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

राघव ग्लोबल स्कूल, से०-122 नोएडा -यूपी में हिंदी दिवस समारोह बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया

नोएडा -यूपी | सितंबर  | 14, 2022 ::

राघव ग्लोबल स्कूल से०-122 नोएडा -यूपी में हिंदी दिवस समारोह बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया | इस हिंदी दिवस के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुसुम लुनिया ( विज्ञान प्रोद्योगिकी व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संयुक्त हिंदी सलाहकार समिति की माननीय सदस्या ,भारत सरकार ) की गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ | अपने संबोधन में भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया | तथा हिंदी भाषा के विकास में भारत सरकार की ओर से जो भी योजनाएँ होंगी उससे बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास करूँगी | मैं विद्यालय के समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल व मंगलमय जीवन की कामना करती हूँ | अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मन्त्री के रूप में डॉ. कुसुम ने संस्था द्वारा प्रकाशित “अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक” भी प्रधानाचार्य की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हे भेंट किया। विद्यालय ने विविध गतिविधियों का आयोजन किया | जिसमें कविता पाठ , कहानी लेखन , निबंध प्रतियोगिता , दोहा वाचन , हास्य कविता , भाषण – प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और वाद – विवाद प्रतियोगिता आदि में स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया | अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती ऋचा शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापित करते हुए प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए पुरूस्कार वितरण किया | समारोह में बड़ी संख्या में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी उपस्थिति थीं |
इस प्रकार बालपीढी में हिन्ही भाषा के विकास की संभावनाओं को भरपूर बल देता हुआ हिन्दी दिवस समारोह का भव्य आयोजन बहुत सार्थक रहा।

Leave a Reply