श्री गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज
Latest News झारखण्ड

श्री गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभातफेरीओ की शुरुआत

 राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 13, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी के तत्वाधान मे आज 13 दिसंबर,बुधवार से सिख पंथ के दसवें गुरु कलगीधर पातशाह श्री गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभातफेरीओ की शुरुआत हुई.
 आज सुबह 5.30 बजे ‘जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल’ के जयकारे के साथ प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर भगवान दास गाबा,स्व0 मुखी मोहन लाल मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, ऋषिकेश गिरधर, जीतू काठपाल,ओम प्रकाश बरेजा, स्व0 हरिचन्द्र बजाज, अर्जन दास मुजांल तथा भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर विसर्जित हो गयी.
श्री गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज
  श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से “देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहुँ न टरौ …….” तथा ” वाहो वाहो गोबिँद सिंह जी कलगीयाँ वाले गोबिँद सिंह जी …….” जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को भक्ति के सागर मे डुबोया तथा कॉलोनी की गलियों को  गोबिँदमय बना  दिया.
               सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई एवं जल छिड़काव कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया तथा फेरी मे शामिल साध संगत पर पुष्प वर्षा की.जगह जगह आतिशबाजी की गयी तथा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.यह फेरीआँ गुरु गोबिँद सिंह जी महाराज के 351वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे निकाली जा रही है.
          प्रभातफेरियों का समापन  20 दिसम्बर को होगा तथा पटना साहिब में 25 दिसम्बर को मनाये जा रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से श्रद्धालुओं का जत्था 21 दिसम्बर की शाम को हटिया पटना ट्रैन से रवाना होगा.
   फेरी मे जयराम दास मिढा, रामकृष्ण मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, जीवन मिढा, रमेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, गुलशन मिढ़ा, हरीश तेहरी, पाली मुजाँल, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुजाँल, प्रेम काठपाल, महेश सुखीजा, कमल मुजाँल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवन खत्री, अनूप गिरधर, तन्नु काठपाल, पीयूष मिढा, सूरज झंडई, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुजाँल, सिल्की मिढ़ा, नीता मिढा, इँदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशु गिरधर, बबली मिढा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी मिढा, शांति सरदाना, खुशबू मिढा, बंसी मल्होत्रा, सपना काठपाल. बिमला मिढ़ा समेत सैकड़ों शामिल थे.

Leave a Reply