राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 13, 2017 :: सदर डी.एस.पी विकास श्रीवास्तव के द्वारा खेलगांव के आस पास के कई गांवों के गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया . कम्बल वितरण का आयोजन पारगोन फाइनेंस लिमिटेड के सौजन्य से किया गया-
कम्बल वितरण समारोह अलोक कुमार गुप्ता,जलेश्वर महतो,पप्पू महतो,रामलाल लोहरा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे .
200 से भी अधिक गरीबों के बीच कम्बल तथा बिस्कुट का वितरण किया गया .
मौके पर खटंगा में एम.एल.ए डॉ जीतू चरण राम, अवदेश कुमार, मुखिया अनिल कुमार, एम.पी.प्रतिनिधि मोती सिंह, जीतेन्द्र सिंह, रितेश गुप्ता व अन्य मौजूद थे.