रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 27, 2021 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में डोरंडा एवं हटिया शाखा के बच्चों के लिए क्रिसमस किड कार्निवल का आयोजन डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में किया गया | इस अवसर पर संस्था के छात्रों के लिए विभिन्न मनोरजक कार्यक्रमों एवं खेल का आयोजन किया गया | जिसमे फिशिंग दी बोतल, स्लैम डंक, डार्ट, रिंग योर लक आदि खेलों का आनंद लिया | इस उपलक्ष पर छात्रों ने सांता क्लॉज़ की पेंटिंग्स एवं 10 फीट का कोलाज बनाया | संस्था के नन्हे छात्रों ने सांता क्लोज की पोशाक पहन कर खूब मस्ती की और केक काट कर एक दुसरे को खिलाया | इस अवसर पर संस्था की ओर से बच्चों को उपहार एवं केक भी दिए गए | संस्था के छात्रों ने क्रिसमस में संकल्प लिया की वो सांता की भांति गरीबों और जरुरत मंदों की मदद करेंगे और उनके बीच खुशियाँ बंटेंगे |
इस कार्यक्रम में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया | इस उपलक्ष पर संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बच्चों को अपने जीवन में सांता के आदर्शों को अपनाएं एवं हमेशा दूसरों की मदद करें और जरूरत मंदों को खुशियां बांटे |
इस अवसर पर कलाकृति के ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा शिक्षकों जिसमे आरती,कोमल , शिखा ,हर्षिता , हर्ष , रिंकी, शीतल, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 20 वर्षों से प्रतेक विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |