राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 18, 2017 :: गुरु की बानी का गायन करते हुए 18 दिसंबर को सुबह रांची के विभिन्न गुरूद्वारों से प्रभात फेरियां निकाली गयी।
गुरुद्वारा मेन रोड वाली प्रभात फेरी सुबह 4:30 बजे शुरू होकर लेक रोड अजब सिंह कोहली, कुलदीप सिंह दीपक स्टूडियो, महिंदर सिंह चावला, स्वर्गवासी इंदर सिंह अलंग, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह के घर से मोहन लाल खीरबाट के घर से होते हुए वापस गुरुद्वारा मेन रोड में समाप्ति हुई।
गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी 5.15 बजे महिंदर सिंह होड़ा के होटल सम्राट से शुरू होकर पी पी कंपाउंड सुरजीत सिंह भसीन के घर पहुंची।
गुरु नानक पूरा पीपी कंपाउंड वाली प्रभात फेरी 5.30 बजे गुरु नानक स्कूल से शुरू होकर सुरजीत सिंह भसीन के घर से स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी के साथ मिलकर गुरुद्वारा मेन रोड में समाप्ति की गई।
प्रभात फेरी में कृपाल सिंह,इंदर सिंह, कुलदीप सिंह, इकबाल सिंह, राजिंदर सिंह, बलदेव सिंह, तविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, मनमीत सिंह, गुरचरन सिंह, केसर सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह, हरपाल सिंह, मनजीत सिंह, हरदीप सिंह, अचिंत सिंह , गुरकीरत सिंह, हरजस सिंह, जसवंत सिंह, जतिंदर कौर, रणजीत कौर, अजीत कौर, सरबजीत कौर, हरदीप कौर, परमजीत कौर, जसप्रीत कौर आदि शामिल थे।