राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 24, 2018 :: जेसीआई रांची ने सोमवार को शारदा बाबु लेन स्थित जेसीआई कार्यालय में अपने नए कार्यक्रम जलसा 2018, डंडिया नाईट के पोस्टर का अनावरण किया .
जलसा के कोऑर्डिनेटर जेसी प्रतीक जैन ने जानकारी दी संस्था यह प्रोग्राम 12 अक्टूबर को रांची क्लब में आयोजित करने जा रही है. जिसमे बॉलीवुड सिंगर, सारे गा मा पा फाइनलिस्ट –वर्षा त्रिपाठी, सेलेब्रिटी के रूप में आ रही है. वही मशुर लेडी डी.जे ख्याति भी अपनी धुन पर रांची के लोगो को झूमाने वाली है .
लाइव बैंड, स्पेशल किड्स जोन, डेकोरेशन, फ्री डंडिया वर्कशॉप एवं ढेर सारे इनाम इस आयोजन की खासियत होगी .
कार्यक्रम में बेस्ट कपल, बेस्ट मेल.बेस्ट फीमेल ,बेस्ट किड जैसे कई इनाम मिलेंगे –इनाम के तौर पर चांदी की डंडिया स्टिक श्री अलंकार ज्वेलर्स की और से भेट किये जायेंगे.
सभी टिकट धारक को नृत्य ताल अकादमी के द्वारा 3 दिन का फ्री डंडिया वोर्शोप भी कराया जायेगा .
साथ ही सभी टिकट धारक को डंडिया स्टिक,टैटू,वेट वाइप्स,मिनरल वाटर को मुफ्त में मिलेंगे.
इंट्री मात्र 1200/- में कपल, 800/- सिंगल, 8 साल से ज्यादा -400/-, 8 साल से कम उम्र के बच्चो को मुफ्त में दी जाएगी .
मौके पर दीपक अग्रवाल,सिद्धार्थ चौधरी,अमनप्रीत टुटेजा,मनीषा साबू,आशा पोद्दार,nikhil modi,rajni dhandhania,deepa banka,sweta agarwal,megha chaudhary,rashmi dhelia and others…
Lensman :: Hardeep Singh