
राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 18, 2018 :: जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2018 का, मंगलवार को सरदा बाबू लेन में स्थित जेसीआई रांची के कार्यालयमें, पोस्टर रिलीज़ किया गया .
एक्सपो के chief co-ordinator जेसी गौरव ने मीडिया को जानकारी दी की इस बार एक्सपो उत्सव में एंट्री टिकट के साथ 40 से ज्यादा रांची के जाने-माने दुकानों के डिस्काउंट कुपन मिलेंगे .
एक्सपो में सभी स्टाल धारक स्पेशल ऑफर भी देने वाले है
शनिवार की रात को मिड नाईट बाज़ार लगेगा
पूरी के मशहूर सैंड आर्टिस्ट भी रोजाना अपनी कला का हुनर दिखायेंगे
एक्सपो परिसर को इस साल एक अलग अंदाज़ में सजाया जायेगा,लाइक्रा के कपड़ो से सजाया जायेगा,जो की रांची के लोगो के लिए अनोखा और पहला अनुभव होगा.
5 से 9 अक्टूबर तक चलने वाले इस एक्सपो में हर दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता होने वाली है .
डॉग शो,ड्राइंग प्रतियोगिता,मिस्टर एंड मिस एक्सपो,वौइस् ऑफ़ एक्सपो,बेस्ट शेफ ,डांस प्रतियोगिता ,स्टैंड उप कॉमेडी जैसे कई कार्यक्रम होने वाले है.
मौके पर दीपक अग्रवाल,सिद्धार्थ जायसवाल,अभिनव मंत्री,मनीष राम सिसरिया,अमित खोवाल,गौरव अग्रवाल,अनंत जैन,नारायण मुरारका,अतुल मोदी,गौरव महेश्वरी,शिवी तनेजा



