राची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2023 :: जेसीआई राँची द्वारा आयोजित *जेसी प्रीमियर लीग सीजन 14 का 17 मार्च 2023 को राँची जिमखाना क्लब ग्राउंड में शानदार शुरुआत हुआ, इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 7 टीम हिस्सा ले रहे हैं, जिनके बीच 17 मैच का आयोजन होगा एवं फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाएगा, 7 टीम इस प्रकार हैं बाहुबली वॉरियर्स, अमिगोज, सिंघानिया ट्रांसफार्मर, फ्रेंड्स यूनाइटेड, राजवीर रॉयल्स, साईं ई जोन एवं डिवाइन वॉरियर्स।
इस टूर्नामेंट का शुरुआती मैच डिवाइन वॉरियर्स एवं साईं ई जोन के बीच में खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में डिवाइन वॉरियर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
इस कार्यक्रम के संयोजक जेसी सनी केडिया, जेसी साकेत अग्रवाल सह संयोजक जेसी सुमित केडिया, जेसी रविकांत समोता एवं मेंटर जेसी विनय मंत्री हैं। जेसीआई राँची के डायरेक्टर स्पोर्ट्स जेसी अंकित जैन ने बताया कि यह तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट डे एवं नाइट में खेला जाएगा एवं पूरा रोमांच से भरपूर होगा।
इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया, सचिव तरुण अग्रवाल, अभिषेक केडिया, अभिनव मंत्री, दीपक अग्रवाल, सिद्धार्थ चौधरी, मयंक मोदी, अजीत साहू, सिद्धार्थ जयसवाल, भरत जाजू व अन्य सदस्य मौजूद थे