रांची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2019 :: जेसीआई राँची हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कुछ नई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । गणगौर उत्सव जो की एक राजस्थानी त्योहार है उसका आयोजन जेसीआई राँची की महिला विंग बहुत धूम धाम से कर रही है ।
गणगौर एवं ईशर यह दोनों शिव पार्वती के रूप हैं यह 16 दिन की पूजा है सब मिलजुलकर धूमधाम से एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाते है ।
25 अप्रैल को जेसीआई ऑफिस में गणगौर उत्सव का पोस्टर रिलीज किया गया। इस अवसर पर दीपा बंका, कंचन महेश्वरी, संतोषी मुरारका, रीना अग्रवाल, मेघा चौधरी, श्वेता महेश्वरी, शीतल शर्मा, मनीषा साबू, रश्मि दहेलियां आदि उपस्थित थे।
JCI RANCHI JCRT WING पहली बार इस त्यौहार को एक इवेंट के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम Nucleous Mall के Banquet hall में 5th April शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मनाया जाएगा।
इसमें कई कार्यक्रम हैं जैसे
1) राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता
2) घूमर प्रतियोगिता
3) राजस्थानी रानी
इस कार्यक्रम का संचालन मनीषा साबू एवं शीतल शर्मा द्वारा किया जाएगा ।