Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

7वीं आल इंडिया बुशिकान कराटे चैंपियनशिप संपन्न

धनबाद, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 19, 2022 ::  इंटरनेशनल शोतोकान कराटे- डो कयोकाई द्वारा दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में आयोजित 7वीं आल इंडिया बुशिकान कराटे चैंपियनशिप रविवार को पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हो गया. आई एस.एस. के. के. प्रमुख क्योशी रंजीत केशरी के देख रेख में संपन्न हुई इस दो दिवसीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा तथा दिल्ली की टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन सीनियर वर्ग की काता एवं कुमिते की स्पर्धाएं आयोजित हुई जबकि दूसरे दिन सब जूनियर, कैडेट तथा जूनियर वर्ग की विभिन्न भार वर्ग में सभी टीमों के बालक एवं बालिकाओं के अपना जौहर दिखाया. सीनियर पुरुष वर्ग की खिताबी ओपन स्पर्धा में धनबाद के संदीप कुमार पासवान ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी सोनू कुमार ठाकुर तथा सुरेश कुमार टुडू परास्त करते हुए बुशिकान कप पर अपना कब्ज़ा जमाया जबकि महिला वर्ग की ओपन खिताबी स्पर्धा में धनबाद की ही पूनम कुमारी ने सलोनी कुमारी तथा जुली कुमारी को हराकर दिप्तेन बिस्वास मेमोरियल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. पुरुष वर्ग की काता स्पर्धा में अक्षय कांत (झारखण्ड) प्रथम , अंकित राज श्रीवास्तव (पश्चिम बंगाल) द्वितीय तथा सिनु सिद्धार्थ (बिहार) तृतीय स्थान पर रहे. महिला काता स्पर्धा में पूनम कुमारी (झारखण्ड) प्रथम, क्रिस्टीन डिसूज़ा (दिल्ली) द्वितीय तथा केदासु बाला तेजस्वी (आंध्र प्रदेश) तृतीय स्थान पर रही. 25 वर्ष के ऊपर महिला वर्ग में प्रगति चौरसिआ प्रथम, मोतोषी सेन द्वितीय तथा सागरिका घोसल (सभी झारखण्ड) एवं मंजू (दिल्ली) तृतीय स्थान पर रही. जूनियर ब्लैक बेल्ट काता स्पर्धा (बालक वर्ग) में रूद्र सरकार दास (झारखण्ड) प्रथम, शिवांश सिंह द्वितीय तथा रतन कुमार एवं आयुष कुमार सिंह (सभी उत्तर प्रदेश ) तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग की जूनियर ब्लैक बेल्ट काता में प्रथम चार स्थान पर प्रगति प्रिया एवं ख़ुशी कुमारी (सभी झारखण्ड), फ्रांसिस्का डिसूज़ा (दिल्ली) तथा सुष्मिता मुख़र्जी (पश्चिम बंगाल ) रही. अन्य सभी वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं: राधिका सहाए, नैतिक सिंह, बॉबी शुक्ल, मंगेश कुमार, सायं बंगाली, अयोन पॉल, गुनगुन कुमारी, पुजेश कुमार, दिव्यांका कुमारी, सुनीता कुमारी, अर्नब सिंह, सात्यकि घोषाल, मिहिर प्रसाद, असीम खान, विप्लव रॉय , कुमार वत्सल, यशिका सिंह, आयुषी गुप्ता, काजल कुमारी, अंश स्वांसी, ईशान सेन, पुजेश कुमार, शिवांश कुमार, प्रितेश परासर, पार्थ मिश्रा, देवरा नित्या, प्रत्युषा बनर्जी, शिवांगी सिंह, तोशिका खत्री, वाणी कनौजिआ, विभा रानी, लावण्या लेक्सी, सक्षम कुमार, क्षितिज खटवानी, सौरव रवानी, सूरज कुमार साव तथा अमृत राज.

प्रतियोगिता के अंत में सभी पदक विजेताओं को दून पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह, आई एस. के. के. के चेयरमैन अनिल तुलस्यान, सचिव मनोज शर्मा, जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक, कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल, प्रो. संजय घोषाल, संदीपन कुमार दास, डी. वी. भास्कर तथा कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

Leave a Reply