Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

पत्रकारों ने किया अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन

 

रांची, झारखण्ड  | जून | 19, 2022 ::   पत्रकार कला मंच व सिटीजन फाउंडेशन के प्रयास से भारतेंदु हरिश्चंद्र लिखित व परवेज कुरैशी द्वारा दूसरी बार निर्देशित नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन सीएमडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में किया गया । यह नाटक वृद्धाश्रम के सहायतार्थ के लिए आयोजित किया गया था। अंधेर नगरी चौपट राजा हास्य व्यंगात्मकत्मक नाटक है जो समय-समय पर सरकार की विपरीत परिस्थितियों में कटाक्ष करती है । जनता और राजा के बीच ताना-बाना को व्यंग के रुप में बुना गया यह नाटक हमेशा प्रसांगिक रहा है। इस नाटक में मुख्य भूमिका में राजा के किरदार में संदीप नाग, महंत आरपीएस मुकेश ,गोवर्धन दास अमित दास, नारायणदास ऊधम प्रभात, मंत्री संजय सिंह ,कोतवाल और भिस्ती की भूमिका में परवेज कुरेशी, फरियादी वन और मछली वाली सोनम गुप्ता, सब्जी वाली संतोष मृदुला, पठान की भूमिका में भूपेश ,गडेरिया कामदा कुमार , सिपाही वन व चनवेवाला विनय कुमार मुरमू और सिपाही टू व हलवाई वाला पिंटू दुबे,चुनेवाली पियाली भौमिक,सुमेधा चौधरी,निलय सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply