तम्बाकू
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

GATS 2 के सर्वे के अनुसार झारखंड में तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या 11.2% कम हुई

तम्बाकू

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 05, 2017 :: आज राज्य तम्बाकू नियंत्रण कोषांग और सीड्स के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में सूचना भवन रांची में आयोजित कार्यक्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी के कर कमलों के द्वारा Global Adult Tobacco Survey (GATS 2) के द्वितीय चरण के आंकड़ों का विमोचन किया गया….आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में तम्बाकू सेवन करने वालों की संख्या 50.1% से घट कर 38.9% हो गया है। माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है….हमलोगों को अब और मेहनत करनी होगी और झारखंड को तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाना होगा।

Leave a Reply