Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कैंब्रिज पॉलीटेक्निक के छः विद्यार्थियों का कैंपस :: सभी चयनित विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 

राची, झारखण्ड  | जनवरी | 24, 2023 ::  कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक ,अनगड़ा के 6 विद्यार्थियों का कैंपस आनंद ग्रुप ने किया है।

इनका चयन वर्चुअल मोड में परीक्षा व साक्षात्कार के बाद हुआ। सभी चयनित विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं।

संस्थान के मीडिया सेल प्रभारी प्रो.ऋतु सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन पुणे में होगा ।

तथा इन्हें लगभग 1.80 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। बता दें की कंपनी इलेक्ट्रिक उपकरण के निर्माण से जुड़ी है।

सफल विद्यार्थियों में

मोस्शदिक अहमद,

शिवम कुमार,

कुंदन प्रसाद,

शैलेश मेहरा,

इंद्रजीत ठाकुर एवं

विकास कुमार

का नाम शामिल है।

विद्यार्थियों को कंपनी के एच आर प्रमुख स्मिता दहीवाले व कंपनी के ही जयंती चौधरी ने नियुक्ति पत्र दिया।

चयनितों की ज्वाइनिंग फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। सभी विद्यार्थी 2020 -23 बैच के हैं।

संस्थान के प्राचार्य डॉ रोहित शर्मा व टीनपी के प्रो इंचार्ज त्रिषिता घोष ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं संस्थान के सचिव नवनीत सिंह ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी कौशल क्षमता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ही परिणाम है कि प्लेसमेंट के मामले में संस्थान के विद्यार्थियों का बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है।

Leave a Reply