राची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2025 ::
13वीं सीनियर नेशनल पारा वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 जो तमिलनाडु के इरोड में आयोजित हुआ इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ने लगातार सभी मैच जीते हुए फाइनल में रजत हासिल किया है झारखंड टीम के कोच मुकेश कंचन ने बताया पहला मैच कर्नाटक बनाम झारखंड के बीच हुआ जिसमें 18-25 से जीती दूसरा मैच उत्तराखंड बनाम झारखंड के बीच खेला गया जिसमें 16-25 से जीती वहीं तीसरा राउंड का मैच झारखंड बनाम तेलंगाना के बीच खेला गया 15-25 से जीत और इसी तरह से लगातार मैच को जीते हुए सेमीफाइनल का मैच राजस्थान बनाम झारखंड के बीच खेला गया। बतादूं कि राजस्थान पिछले 12वीं सीनियर नेशनल पर वालीबॉल चैंपियनशिप 2023 की चैंपियन थी। झारखंड की टीम पूरी तरह से राजस्थान के ऊपर दबाओ बनाए रखी और एक तरफा मैच कहा जा सकता है जो झारखंड की टीम ने दिखाई, और 13-25 जीत कर फाइनल में प्रवेश कर चुकी , फाइनल मैच हरियाणा बनाम झारखंड के बीच खेला गया जिसमें झारखंड के टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर जीत कर अपना राज्य का नाम रोशन किई। इस खेल में महिला वर्ग में प्रतिमा तिर्की(कप्तान), असुंता टोप्पो, तारामनी लकड़ा, पुष्पा मिंज, शकुंतला देवी, महिमा उरांव, अनीता तिर्की, सरिता भूटकुमरी, संजुक्ता एक्का सुनीता कुमारी। पारा ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, राहुल मेहता अध्यक्ष झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन, पारा ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के सचिव सरिता सिन्हा , उपाध्यक्ष पतरस तिर्की, समाज सेवी जगदीश सिंह जग्गू, संजू कुमारी शिवरानी कुमारी, आर्यन एवं झारखण्ड वाशियों ने बधाई दिया।