Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

अपशिष्ट व्यवस्थित तो पर्यावरण सुरक्षित कार्यक्रम का आयोजन

राची, झारखण्ड | फरवरी | 10, 2024 ::

शिक्षा विभाग के धरामीत क्लब ने आईक्यूएसी के सहयोग से संत जेवियर्स महाविद्यालय रांची में शनिवार को “ZERO WASTE MANAGEMENT” “अपशिष्ट व्यवस्थित तो पर्यावरण सुरक्षित” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में IAS अमित कुमार, एडमिनिस्टेटर रांची नगर निगम, अपने संवाद में कहा – शहर से ज्यादा कचरा उत्पन्न होता है, उसे कम करने के लिए हमें 3R अपनाना चाहिए। शहर के प्रत्येक लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा फा नाबोर लकड़ा, आईक्यूएसी के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार, विभाग अध्यक्ष डॉ फ़ा फ्लोरेंस पूर्ति, धरामीत की संरक्षिका डा नंदिता पांडे एवं विभाग के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल थे।

Leave a Reply