राची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2023 :: .24 फरवरी 2023 को डिजिटल फोटोग्राफ़ी एवं फ़िल्म निर्माण विभाग , मारवाड़ी कॉलेज राँची द्वारा, इसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरों की एक एकदिवसीय फोटो प्रदर्शनी, स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम के बाहरी बरामदे में (मारवाड़ी कालेज परिसर) में लगायी जा रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पूर्वाह्न 11:30 बजे करेंगे।
प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरों में से सभी अपनी अपनी पसंद के पाँच तस्वीरों का चयन कर के उन तस्वीरों के नंबर एक फीडबैक फॉर्म (जो वहाँ उपलब्ध कराया जाएगा ) में भर कर जमा कर सकेगे। वोटिंग के आधार पर ही तस्वीरों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मारवाड़ी कॉलेज का यह विभाग अन्य कई तरह के कार्यक्रमों (जैसे- कैमरे के सामने बोलने, पढ़ाने, न्यूज पढ़ने, अभिनय करने, कॉलेज के विद्यार्थियों मे से ही ऑडिशन के आधार पर चयन कर संदेशप्रद लघु फिल्मों का निर्माण करने आदि आदि) की योजना बना रहा है। इस तरह की योजनाओं से विद्यार्थियों मे कौशल विकास की अनंत संभावनायें जन्म लेती हैं।