Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

वर्क फ्रॉम होम पर आधारित, दिल्ली में लगी पहली फोटो प्रदर्शनी

दिल्ली | अगस्त | 20, 2020 :: 19 अगस्त फ़ोटोग्राफ़रों के लिए काफी ख़ास होता है। आज ही के दिन विश्व की सबसे पहली फोटो का निर्माण हुआ था।  इस दिन फ्रांस की सरकार ने फोटोग्राफी तकनीक को लोगो के सामने उतारा था। जिसे हम सब विश्व फोटोग्राफी दिवस कहते हैं। दुनिया भर में सभी फोटोग्राफर और फोटोग्राफी संस्था इस दिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाकर, फोटो प्रतियोगिता कर के, तरह तरह के कार्यक्रम करके इस दिवस को मनाते हैं। पर इस साल कोरोना काल में बहुत सारे फोटोग्राफर ऑनलाइन सेमिनार कर के विश्व फोटोग्राफी दिवस बना रहे हैं। दिल्ली की एक फोटोग्राफी संस्था दी आर्ट ऑफ़ फोटोग्राफी ट्रस्ट ने ऐसा हि वर्क फ्रॉम होम तरह से होम गैलरी फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई जो कि ऑनलाइन भी थी पर वास्तव में जैसे फोटो प्रिंट्स के साथ प्रदर्शनी लगाई जाती है वैसे हि फोटो प्रदर्शनी लगाई गई जो ऑनलाइन टेलीकास्ट भी हुई। दी आर्ट ऑफ़ फोटोग्राफी संस्था के ट्रस्टी श्री अर्पित गुप्ता और श्रीमति सीमा गुप्ता ने यह अनोखा और नया तरीका निकला है जो शायद हि किसी ने किया होगा। घर की एक दीवार को काफी सारे फोटोग्राफ से सजा दिया जिसमें तरह तरह के लैंडस्केप, फोटो ट्रेवल, नेचर, वाइल्ड लाइफ और पोर्ट्रेट जैसे फोटो शामिल थे। इस प्रदर्शनी का उद्गाठन ट्रस्टी श्री अर्पित गुप्ता जी के माता-पिता श्री एस के गुप्ता और उनकी पत्नी श्रीमती सरिता गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में संस्था के दोनों ट्रस्टी और उनके दोनों बच्चों (नैनिका और कृष) के द्वारा खींचे गए फोटोज भी शामिल थे। नैनिका गुप्ता अभी सात वर्ष की है और दुनिया की सबसे छोटी फोटोग्राफर है, चार वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी है और यह उनकी बारहवीं प्रदर्शनी है। कृष गुप्ता मात्र अभी तीन साल के है पर अभी से फोटोग्राफी की कमान थोड़ा थोड़ा संभालते है और यह उनकी दूसरी प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में श्री एस के गुप्ता जी जो की शौकिया फोटोग्राफर हैं उनकी भी फोटोज शामिल की गयी। उन्होंने अपनी फोटोज के बारे में जो भी तजुरर्बा था उसका व्याख्यान किया और विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सबको शुभ कामनाए दी। प्रदर्शनी का सीधा प्रसारण संस्था के फेसबुक पेज पे किया गया जिसमें काफी सारे जाने माने अथिति मौजूद थे। मीडिया फील्ड से द्वारका परिचय न्यूज़ के संपादक श्री एस एस डोगरा जी और वरिष्ठ फोटो पत्रकार श्री सूजन सिंध जी मुख्य अथिति के रूप में मौजूद थे और लेखिका श्रिया कत्याल विशेष अथिति के रूप में मौजूद थीं। ऑनलाइन प्रसारण के दौरान सभी अथितिओं ने अपने विचार बताते हुए विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभ कामनाए दी।

 

Leave a Reply