रांची, झारखण्ड | फरवरी | 22, 2023 :: पेटीएम ने देवघर समेत देश के 9 ज्योतिर्लिंगों और उनके आसपास के मंदिर परिसरों में विशेष क्यूआर कोड्स की व्यवस्था कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया। महाशिवरात्रि स्पेशल क्यूआर कोड्स लगाए और इन पवित्र तीर्थस्थलों मंय भक्तों को पेटीएम यूपीआई से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा दी। क्यू आर और मोबाइल पेमेंट्स की पहल करने वाली इस कंपनी ने महाशिवरात्रि के लिये एक स्पेशल क्यूआर कोड डिजाइन किया था, जिस पर भगवान शिव की फोटो थी। उपभोक्ताओं को पेटीएम वॉलट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग के साथ भुगतान करने की सहूलियत मिली। पेटीएम क्यूआर कोड से छोटे और मझोले दुकानदार शून्य अग्रिम शुल्क और शून्य एमडीआर पर डिजिटल भुगतान ले सकते हैं।
Related Articles
चार्टर्ड अकाउंटेंट बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 27, 2022 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा दिनांक 26.02.2022 और दिनांक : 27.02.2022 को चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा। यह लीग ईस्टर्न मॉल के छत पर आयोजित किया जा रहा है। इस लीग के प्रारंभिक चरण […]
रांची जीपीओ के आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न
राची, झारखण्ड | अगस्त | 12, 2023 :: रांची जीपीओ में के डी रॉय की अध्यक्षता में पोस्टल ) आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक को पूर्व वरिष्ठ डाक अधीक्षक साधन कुमार सिन्हा,पूर्व डाक अधीक्षक एस पी मंडल,गौतम विश्वास,त्रिवेणी ठाकुर,हीराराम तिवारी,हसीना तिग्गा, जेठू बड़ाईक, आदि ने सम्बोधित किया. राज्य सचिव एमज़ेड […]
झारखंड राज्य चौकबॉल टीम घोषित : जाएगी जालंधर
राची, झारखण्ड | अप्रैल | 21, 2024 :: 13 वी सब जूनियर अंडर 15 आयु वर्ग बालक/ बालिका एवं 14 वी जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब चौकबॉल संघ के द्वारा इंडियन चौकबॉल फेडरेशन के देखरेख में 26 से 28 अप्रैल 2024 तक पुलिस डी ए बी पब्लिक […]