Latest News कैंपस राष्ट्रीय

पटना :: इंपैक्ट कॉलेज मे प्लेसमेंट की धूम

पटना , बिहार । फरवरी | 23, 2018 :: इंपैक्ट कॉलेज पटना में इन दिनों कैंपस प्लेसमेंट की धूम है| देश की कई ख्याति प्राप्त कंपनियां और संबद्ध कॉलेज कैंपस में आकर अंतिम सत्र के छात्र-छात्राओं का चयन आकर्षक पैकेज के साथ कर रहे हैं| सॉफ्टवेयर निर्माण की अग्रणी कंपनी पीस सॉफ्टटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इंपैक्ट कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार शनिवार को करेगा| कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने बताया की उच्च गुणवत्ता के कर्मचारियों का चयन उनकी प्राथमिकता होती है और संस्थान का उद्देश्य उस मांग को पूरा करना है|

निदेशक ने बताया की शनिवार को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में प्रबंधन, वाणिज्य और कंप्यूटर संकाय से अंतिम सत्र के छात्र-छात्राओं का कैंपस चयन किया जायेगा|
प्राचार्य सचिन भास्कर ने बताया कि इंपैक्ट कॉलेज में पिछले दिनों भी कई प्लेसमेंट साक्षात्कार आयोजित हुईं है| सन फार्मास्यूटिकल्स ने इसी सप्ताह कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार आयोजित किया और कई विद्यार्थियों को अगले राउंड के लिए चयन किया|
सन फार्मास्यूटिकल्स के इस साक्षात्कार में प्रबंधन संकाय के चंदन कुमार यादव, सिद्धांत शेखर कंप्यूटर संकाय के गोविन्द नाथ सिंह, रवि झा, विश्वजीत आनंद, बी कॉम प्रोफेशनल संकाय के आकाश चंद्र सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया| सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट साक्षात्कार के पूर्व प्रोजेक्ट भी दिये गये थे, जिसे विद्यार्थियों ने व्याख्याता डॉ. नवनीत कुमार, अनूप कुमार, दिवाकर कुमार, अर्जुन प्रसाद, अपर्णा ,राजीव कुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया| श्री भास्कर ने बताया कि इम्पैक्ट कॉलेज प्रबंधन, कंप्यूटर, बी.कॉम प्रोफेशनल और मीडिया संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध है| प्राचार्य ने बताया कि पिछले महीने टी.सी.एस जैसी बड़ी कम्पनी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया| ऑनलाइन आयोजित हुए इस परीक्षा में कॉलेज के अनेक विद्यार्थियों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया और सर्टिफिकेट ऑफ कम्पलीशन के रूप में प्रमाण पत्र भी दिया गया|
भास्कर ने बताया की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध इम्पैक्ट कॉलेज की योजना भविष्य में भी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कॉलेज में आमंत्रित करने और उच्च वेतन के रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना है|

Leave a Reply