रांची, झारखण्ड । मई | 31, 2018 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डा0 सतीश मिढ़ा मिढ़ा के नेतृत्व में बच्चे,महिलाएं समेत 65 लोग गुरुद्वारा-मंदिर चौक,कृष्णा नगर कॉलोनी में सुबह 5.45 बजे एकत्रित होकर आज के निर्धारित गंतव्य स्थल ऑक्सीजन पार्क,मोरहाबादी की ओर साइकिल से एक साथ 6.00 बजे रवाना हुए.साइकलिंग के अलावा ऑक्सीजन पार्क में योग अभ्यास भी किया गया.
समाज द्वारा लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए 27 मई से 3 जून तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इस साइकिल रैली में वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा,कंवलजीत मिढ़ा, अंचल किंगर,प्रमोद चुचरा,आशु दुआ,सोनू पपनेजा,अश्विनी सुखीजा,हरीश नागपाल,कमलेश मिढ़ा, ज्योति मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे.
नवगठित महिला समिति द्वारा गर्मियों की छुट्टी के दौरान 4 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. गुरु नानक भवन में होने वाले समर कैम्प में योगा, जूमा, टैटू मेकिंग, क्राफ्ट, मैजिक शो,फन एंड गेम्स के अलावा शिष्टाचार भी सिखाया जाएगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.